गरीब छात्रों के लिए वरदान बन रही है अभ्युदय योजना : सरिता भदौरिया
अभ्युदय योजना से समाज के सभी वर्ग के छात्रों को मिल रहा लाभ : अजय कुमार गौतम
इटावा। राजकीय इंटर कालेज इटावा के आशा सभागार में आयोजित भव्य अभ्युदय अभिनंदन (2025) समारोह में आज UPSC/UPPCS/NEET/JEE एवम अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राओं एवम अभ्युदय योजना में कार्यरत समस्त शिक्षकगणों को मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सदर विधायक इटावा श्रीमती सरिता भदौरिया , विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि,डायट प्राचार्य प्रेम पाल सिंह,प्रभारी डीआईओएस जितेंद्र कुमार प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा,प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रवज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ शुभारंभ किया। विद्यालय के NCC केडेट्स ने सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि ने सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों सहित पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि,हमारे यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता सूची में सूचीबद्ध कल्याणकारी योजनाओं में शामिल यह मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना समाज के ऐसे तबके के गरीब छात्र छात्राओं के लिए आज वरदान बन रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और बड़े शहरों की बड़ी बड़ी कोचिंग संस्थानों में पढ़ने का सपना देखते है आज इस योजना से समाज के हर गरीब छात्र के ऐसे अनमोल सपने साकार हो रहे है।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने अभ्युदय योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, मुझे बहुत खुशी है कि,आज इस अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से जनपद में विगत दो वर्षों में कुल 29 छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए है जिन्हें मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि,इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी लोग मिलकर इसका प्रचार प्रसार जरूरतमंदो तक अवश्य ही पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि,छात्रों की विशेष मांग को देखते हुए सत्र 2025- 26 से एक दिवसीय परीक्षाओं जैसे पुलिस SSC आदि का भी बैच प्रारंभ किया जा रहा है।
इसी क्रम में अभ्युदय योजना में सफल छात्र छात्राओं ने अपने विचार और अनुभव भी साझा किए ।
कोर्स कोर्डिनेटर के पी सिंह ने विगत वर्षों की विशेष उपलब्धियों को विस्तार से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
अंत में प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का सफल संचालन विज्ञान शिक्षक वी के पाल ने किया।इस अवसर पर भाजपा नेत्री नीतू नारायन मिश्रा,चन्दन पोरवाल सहित राजकीय इंटर कालेज का समस्त शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा