*डीएम के निर्देश पर सिसहाट में चार चकरोड अवैध कब्जे से हुई मुक्त*
जसवंतनगर।मंगलवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस के साथ सिसहाट गांव में बीते कई बर्षो से अवैध कब्जे की शिकार चार चकरोड सहित अन्य ग्राम सभा की भूमियां अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। प्रशासन की अवैध कब्जा मुक्त कार्यवाही डीएम शुभ्रांत शुक्ल के निर्देश में की गयी।
तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि श्रावस्ती माॅडल के तहत सिसहाट गांव की 0.2638 है0 भूमि जिसमें तीन चकरोड तथा दो सार्वजनिक नाली के नाम दर्ज थी, जो अवैध कब्जे का शिकार थी, इसी प्रकार 0.3920 है0 भूमि जो चकरोड, खलिहान, रास्ता, खाद गढडे के नाम से राजस्व अभिलेखो में दर्ज थी जिन पर लोग अवैध रूप से कब्जा किये हुये थे। लेखपाल जहीर खान द्वारा प्रस्तुत आख्या के आधार पर डीएम ने उक्त भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिये थे। मंगलवार को राजस्व निरीक्षक इंन्द्रपाल सिंह, लेखपाल मनीष दुवे, अनुराग यादव के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में गाटा संख्या 788, 790, 791 आदि भूमियो का सीमाकंन करने के बाद अवैध कब्जे से मुक्त कराया तथा मौके पर चकरोड पर मिटटी एवं नाली खुदाई का कार्य प्रारंम्भ कर दिया गया। तहसीलदार ने अवैध कब्जा करने वाले लोगो को कडी चेतावनी देते हुये कहा कि पुनः कब्जा करने का प्रयास किया गया तो राजस्व विभाग संम्बन्धित लोगो के विरूद्व मामला पंजीकृत किया जायेगा।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा