इटावा गर्मी में खुद के साथ बेजुबान पशु-पक्षियों का भी रखें ध्यान।बढ़ रही गर्मी में बेबस हैं बेजुबान, कोई नहीं ले रहा सुधिदिनोंदिन बढ़ रही गर्मी व लू के थपेड़ों से बेजुबान जानवर भी परेशान।
उत्तर प्रदेश में गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी बेहाल हैं। तपती गर्मी के बीच एक बंदर का नल से पानी पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है!!
सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए कोई सुद्ध नहीं।शहर की मुख्य सड़क व गली-मोहल्लों में घूम रहे पशुओं का आश्रय व चारा-पानी की व्यवस्था नहीं है। गर्मी बढ़ने के कारण पशुओं के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया है।तेज धूप में भूख-प्यास से बेहाल बेजुबान जानवर गलियों में छांव ढूंढकर बैठे नजर आते हैं। चिलचिलाती धूप में इधर उधर घूमते पशु भी दिख जाते हैं। ऐसे में भीषण गर्मी में इन बेजुबानों की सहायता करता कोई विभाग नहीं दिख रहा है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा