*जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया 1108 कुंडीय मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ के प्रधान कुंड का भूमि पूजन*
इटावा। रामलीला मैदान के बगल में स्थित हिन्दू हॉस्टल के विशाल प्रांगण में 7 नवंबर से 19 नवंबर के बीच होने जा रहे 1108 कुंडीय मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ के प्रधान कुंड का भूमि पूजन सोमवार को यज्ञाधीश श्री रामदास महाराज जी की पावन उपस्थिति में धर्मनिष्ठ जिलाधिकारी श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कर्मकांडी आचार्यों के स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चार के पूरे वैदिक विधि विधान के साथ किया और सात सात बार फावड़ा चलाकर भूमि प्रक्षालन भी किया।
इससे पूर्व दिनांक 3 सितंबर को ददरौआ धाम के पीठाधीश्वर श्री रामदास जी महाराज के द्वारा यज्ञ भूमि का पूजन किया गया था, तबसे लगातार समूचे जनपद में यज्ञ सेवा में लगे कार्यकर्ता टोलियां बनाकर कलश और यजमान पत्र लेकर श्रद्धालुजनों से संपर्क कर यज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। यज्ञाधीश श्री रामदास महाराज ने कहा कि इटावा की पावन धरती पर यह अभूतपूर्व महायज्ञ समस्त जनमानस में परस्पर सद्भावना बनाने, पर्यावण की शुद्धि एवं विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा है, जिसमें सौभाग्यवान लोग आहुतियां देकर जगत कल्याण के कार्य में स्वयं भी भागीदार बनेंगे।
सोमवार को हुए प्रधान कुंड के भूमि पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संचालक विनोद चंद्र पांडेय, सह नगर संघ चालक कमलाकांत शर्मा, साहित्य महामहोपाध्याय डॉ विद्याकांत तिवारी, राजेंद्र कुमार दीक्षित, आचार्य महेश चंद्र तिवारी, डा. जेके तिवारी, विजय श्रीवास्तव, कुलदीप अवस्थी, अरविंद दीक्षित, शरद वाजपेई, अजय दीक्षित, पूनम पांडे, नमिता तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा