एसडीएम और सीओ ने शस्त्र दुकानों की चेकिंग की, निर्देश दिए।
जसवंतनगर/इटावा। त्योहार और आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरे एक्शन मोड में आ गया है जहां मतदाता सूचियां का पुनरीक्षण कार्य का जोरों पर चल रहा है वहीं बीते दिन नगर स्थित तीनों शस्त्र दुकानों का उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और सीओ आयुषी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक दुकान संचालित पाई गई जबकि दो शस्त्र दुकानों का नवीनीकरण नहीं कराया गया जिस कारण दो दुकान बंद मिली। नगर के छिमरा रोड स्थित संचालित मिली मैसर्स वृजेंद्र पाल सिंह आर्म्स डीलर शस्त्र दुकान का एसडीएम और सीओ ने चेकिंग के दौरान दुकान से संबंधित सभी अभिलेखों को देखा।विशेष रूप से कारतूस खरीद रजिस्टर पर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जिन्होंने पिछले एक साल से कारतूस न खरीद कर इसी माह कारतूस खरीदें।दोनों अधिकारियों ने शस्त्र दुकान संचालक वृजेंद्र पाल सिंह से विगत दो माह में ऐसे शस्त्र धारकों की सूची मांगी जिनके द्वारा कारतूस खरीदे गए।दुकान नवीनीकरण व अन्य अभिलेख सही पाए गए।
अधिकारियों ने दुकान संचालक से आगामी दिनों में शस्त्र और कारतूस की बिक्री का विवरण थाने में देने के सख्त निर्देश दिए। वही यादव नगर स्थित उमा यादव आर्म्स स्टोर दुकान बंद मिली। संचालिका उमा यादव ने बताया कि 2009 से नवीनीकरण नहीं कराया है,निरस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है।रेलमंडी स्थित राकेश चंद्र यादव आर्म्स स्टोर का संचालन भी बंद मिला। दुकान संचालक राकेश चंद्र ने बताया कोई ज्यादा लाभ नहीं होता था ग्राहक अपने शस्त्र रख जाते थे उठाने भी नहीं आते जिस कारण हमने दुकान लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया इस कारण मेरे द्वारा किसी भी तरह का क्रय विक्रय नहीं किया जा रहा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा