एनसीसी हेडक्वार्टर में तैनात चालक की ड्यूटी पर हृदय गति रुक जाने से मौत।
जसवन्तनगर/इटावा। सराय भूपत कटेखेड़ा निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ बबलू फौजी उम्र करीब 54 वर्ष एनसीसी के ग्रुप हेडक्वार्टर में तैनात चालक की की सुबह अचानक सीने में दर्द उठ गया और वह चक्कर खाकर गिर गए उनके साथी तुरंत उन्हें प्रतापपुरा आगरा स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया और दिल का दौरा पड़ जाने से मृत्यु की आशंका जताई।
स्वर्गीय रविन्द्र कुमार उर्फ बबलू फौजी की मौत की खबर जैसे ही गांव और क्षेत्रवासियों को पड़ी वैसे ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा सा फैल गया उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा। उनके अंतिम संस्कार में पी आई स्टाफ फॉर यूपी बी एन एनसीसी व सी आई वी स्टाफ फॉर यूपी बी एन एनसीसी कमांडर, सीईओ एवं कई समाजसेवियों प्रधानपति रमेश यादव समेत कई पदाधिकारियों ने सेल्यूट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। 54 वर्षीय रविन्द्र कुमार उर्फ बबलू फौजी एक नेक दिल इंसान एवं गरीबों के मसीहा थे।वह हर समय गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। वह अपने परिवार में पांच भाइयों में बीच वाले भाई थे। वह अपने पीछे पत्नी राजकुमारी, पुत्र शिवम कुमार पुत्री मनीषा और उनके चार भाई बलवीर सिंह जाटव, अर्जुन सिंह उर्फ मुन्ना चाचा,सूबेदार उर्फ पुतले प्रेमचंद्र भगत उर्फ पप्पन आदि को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा