किसानों के लिए जरूरी है फॉर्मर रजिस्ट्री,
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन सेवा केंद्र या ऐप से कराएं रजिस्ट्रेशन
जसवंतनगर में ग्राम मिनी सचिवालय मलाजनी और सराय भूपत में किसानों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के महत्व से अवगत कराया।

एडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि जिन किसानों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है, वे जन सेवा केंद्रों पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। किसान अपने क्षेत्र के लेखपाल से मदद ले सकते हैं। साथ ही ‘फार्मर रजिस्ट्री यूपी’ मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकते हैं।
फॉर्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे। इनमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि ऋण, फसल बीमा और अनुदान योजनाएं शामिल हैं। कृषि उत्पादों के विपणन में भी सहायता मिलेगी।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने रजिस्ट्री करा चुके किसानों से अपील की कि वे अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री में किसी तरह की समस्या होने पर किसान सीधे उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि फॉर्मर रजिस्ट्री के बिना किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal