बलरई क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
जसवंत नगर बलरई बलराम मिश्रा व चौकी प्रभारी निर्मल कुमार अपने हमराह फोर्स के साथ नगला रामसुंदर मोड़ के पास बलरई-ब्रह्माण्डी रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध तेज रफ्तार से आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किए जाने पर वे भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।
गिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश अभिषेक पुत्र रज्जन दिवाकर निवासी पचराहा थाना कोतवाली इटावा (23 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लग गई। मौके से दूसरे बदमाश सचिन पुत्र सुमेर राजपूत निवासी गुलर अड्डा थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि दिनांक 20.04.2025 की रात बलरई थाना क्षेत्र में महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना बलरई में मु0अ0स0 18/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त, इन्होंने थाना जसवंतनगर क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी जसवंतनगर भेजा गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा