*सड़क किनारे गड्ढे में गिरी बाइक,तीन सवार जख्मी*
“सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट से आँखे हुईं चकाचौंध जिससे बाइक सवार गिरा गढ्ढे में”
जसवन्त नगर। बलरई बम्बा मार्ग पर स्थित एक पैट्रोल पम्प के पास सड़क मार्ग पर बम्बा के किनारे पर एक गढ्ढा बना हुआ है जिसमें आये दिन बाइक सवार गिरकर रोज़ाना घायल हो जाते हैं। बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुँची पीआरवी ने तीनों घायलो को सीएचसी पहुंचाया,जहां वह खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार,शनिवार की रात लवेदी थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुरा के रहने वाले 34 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र पर्वत सिंह,40 वर्षीय अनिरुद्ध उर्फ पप्पू पुत्र शम्भू दयाल और 40वर्षीय दंगल सिंह पुत्र रामनाथ बलरई थाना क्षेत्र के गाँव नगला विशुन से दावत खाकर अपने गाँव धर्मपुरा में अपने घर लौट रहे थे। अभी वह बलरई-जसवन्त नगर मार्ग पर स्थित एक पैट्रोल पंप पास पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की लाइट आंखों में पड़ने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के गिनारे बने गड्ढे में जा गिरी।इसकी सूचना वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पीआरवी को दी तो मौके पर पीआरवी1623के कांस्टेबल प्रदीप कुमार और उमेश कुमार मौके पर पहुँचे ओर घायल हुए तीनों युवकों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहाँ पर तीनों बाइक सवार घायलों का इलाज जारी है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा