*अन्ना गोवंश से बीएमडब्ल्यू कार टकराई राजस्थान के तीन लोग घायल*
“राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाँव भावल पुर के पास की घटना”
जसवंत नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात राजस्थान राज्य के जिला रेवाड़ी के रहने वाले तीन लोग बीएमडब्ल्यू कार से जा रहे थे जैसे ही भावल पुर गाँव के सामने पहुँचे वैसे ही अन्ना गाेवंश से कार टकरा गई जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य के जिला रेवाड़ी थाना धारवेडा के रहने वाले राजकुमार पुत्र सत्यप्रकाश, गोरब कुमार पुत्र रामसुन्दर गोयल व अनुज कुमार पुत्र ओमप्रकाश दुबे आगरा से बनारस की तरफ बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर जा रहे थे कि तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावल गाँव के सामने अन्ना गाेवंश से टकरा गई जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी, कांस्टेबल सनोज कुमार,अवनीश कुमार,भूपेंद्र कुमार व सुशील कुमार ने 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुँचाया जहां उनकी मरहम पट्टी करके डिस्चार्ज कर दिया गया गनीमत रही कार के एयरबैग्स खुलने के कारणकोई बड़ी घटना नहीं घटी लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अन्ना सांड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया उसके बाद मौके पर एनएचआई की गाड़ी ने पहुँच कर राष्ट्रीय राजमार्ग से सांड को ले जाकर जमीन में दफन कर दिया था।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा