विद्यालयों में गुणबत्ता पूर्ण भोजन बनाने बाले रसोइयों को एसडीएम सैफई ने प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर किया सम्मानित
जसवन्त नगर।सैफई परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन वृद्धि एवं शत प्रतिशत छात्र उपस्थित के लिए ब्लॉक सभागार सैफई में वार्षिकोत्सव ,स्कूल चलो अभियान एवं निपुण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशल कुमार उप जिलाधिकारी सैफई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय शंकर प्रसाद खंड विकास अधिकारी, विकास खंड सैफई उपस्थित रहे। इस मौके पर एसडीएम सैफई ने कहा कि बच्चे राष्ट्र निर्माण की नींव होते हैं और शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। सत्र शैक्षिक सत्र 2024-25 में विकासखंड में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले प्राथमिक स्तर के टॉप 31 बच्चे एवं उच्च प्राथमिक स्तर के टॉप 20 बच्चों, इंस्पायर अवार्ड में स्थान पाने वाले 9 बच्चों , विकासखंड के 57 निपुण विद्यालयों के शिक्षकों , अच्छी छात्र उपस्थित के लिए राकेश कुमार प्रधानाध्यापक प्रा० वि० भुजपुरा,श्रीमती दिव्या सहायक अध्यापिका प्रा० वि० ओडमपुर, विकास कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्रा० वि० नगला मठिया, कृष्ण पाल सिंह प्रधानाध्यापक प्रा० वि० रकुइया एवं नेहा कुलश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक प्रा० वि० भिड़रुआ, प्री प्राइमरी के अंतर्गत बाल वाटिका में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्रीमती आरती सहा० अध्यापिका प्रा० वि० बनामयी, श्रीमती रूपम सक्सेना सहा० अध्यापिका प्रा०वि० कछपुरा, अपना विद्यालय स्वच्छ रखने के लिए योगेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्रा० वि० रामेत , नेहा कुलश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक प्रा० वि० भिड़रुआ, अब्दुल समद सहा० अध्यापक उच्च प्रा० वि० कथुआ, हरिओम कश्यप सहा० अध्यापक उच्च प्रा० वि० हीरापुर, अनवर अहमद प्रा० वि० वैदपुरा एवं अनिल राठौर इंचार्ज प्रधानाध्यापक कंपोजिट वि० खुशालपुर, शैक्षिक सत्र 2024- 25 में नामांकन बढ़ाने के लिए मनीष कुमार प्रधानाध्यापक प्रा० वि० भाऊपुर, मोहम्मद अहमद इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्रा० वि० उमराई, शैक्षिक सत्र 2024 – 25 में शिक्षण कार्य में अपनी पूर्व कर्तव्य निष्ठा एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए महाराज सिंह, अंजू , रत्नेशकुमार, विवेक गुप्ता, राम जी दुबे, मंजू भदोरिया, राकेश कुमार, नेहा कुलश्रेष्ठ, नेहा यादव, संध्या शर्मा, अंशु पालीवाल, आरती राजवंश, अगम बाबू , सौरभ कुमार, सितारा बानो , नोडल शिक्षक के रूप में विभागीय कार्य समय से पूर्ण करने एवं अपने योगदान के लिए अनुपम कौशल संकुल शिक्षक कुइयां, जितेंद्र कुमार हरदोई, प्रद्युम्न कुमार परासना, अरुण यादव सैफई, मुकेश कुमार कुम्हावर, श्याम बिहारी गीजा, हरिओम कश्यप छितौनी को उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी विकास खंड सैफई एवं खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कंपोजिट वि० अतिराजपुर, कंपोजिट वि० मोहटी, कंपोजिट वि० कुइया, कंपोजिट वि० बोराइन , कंपोजिट वि० नगला किशोरी एवं प्रा० वि० भिड़रुआ के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा किए गए इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई। विकास खंड सैफई के प्रा० वि० नंदपुर की रसोइया श्रीमती सुलोचना देवी एवं उच्च प्रा० वि० रनुआ की रसोइया श्रीमती राम श्री को मध्याह्न भोजन को गुणवत्ता पूर्ण बनाकर बच्चों को सफाई के साथ खाना खिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र पत्र एवं 1100 -1100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। । नवाब वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सैफई ने निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकार एवं बाल अधिकारों का संरक्षण, विद्यालय में शत प्रतिशत छात्र उपस्थित के लिए जन समुदाय से संपर्क बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समिति के सदस्यों एवं शिक्षक आपस में सहयोग बनाकर स्कूलों के प्रबंधन और बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थित करना है।
कार्यक्रम का संचालन दीपिका राठौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आशुतोष शुक्ला आरपी राहुल दुबे अर्पित गौरव कुमार इंदु चतुर्वेदी , ममता वर्मा, के0सी0, प्रद्युम्न कुमार,अरुण यादव, श्याम बिहारी, श्याम किशोर ,अनुपम कौशल अंबरीश कुमार,हरिओम कश्यप, देवेंद्र कुमार, दुर्वेश कुमार,सौरभ कुमार, रोहित मिश्रा, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा