जसवंतनगर/इटावा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने सर्राफा व्यवसायी स्वर्गीय अजय पांडेय के निधन पर उनके गांव भतौरा पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और परिजनों को ढाढस बंधाया।विदित हो कि भतौरा गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी स्वर्गीय अजय पांडेय का कुछ दिनों पूर्व ही सड़क हादसे में निधन हो गया था उनके भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका उपचार अभी जारी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने सर्राफा व्यवसायी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय अजय पांडेय बेहद मिलनसार व्यक्ति थे उनके निधन से समाज को बहुत क्षति हुई है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप द्विवेदी, पूर्व जिला महासचिव तुलसीदास शुक्ला आदि रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal