इटावा 20 अगस्त, 2025- दर्पण पोर्टल राजस्व सम्बन्धी समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूति की गई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने खाद एवं रशद विभाग, मंडी समिति, जी0एस0टी0 विभाग, परिवहन विभाग, नगर पालिका, जिला पूर्ति विभाग, खनन विभाग, आवास विभाग, खाद सुरक्षा विभाग आदि के कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि राजस्व में जनपद की रैंकिंग बहुत ही खराब है एवं उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए जिससे राजस्व की रैंकिंग में सुधार हो सके।उन्होंने बताया कि एम0ओयू0 मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट में जनपद का रैंक 16 है एवं दिगिशक्ति में जनपद का रैंक 45 है। उन्होंने मंडी समिति से मिले इंडिकेटर के बारे में पूछा साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडियों को लक्ष्य वितरित किया जाए एवं नियमित रूप से समीक्षा की जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को प्राप्त आधार सीडिंग के इंडिकेटर को लेकर चर्चा की जिसपर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुखिया के आधार सीडिंग में समस्या आ रही है जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने समस्या का निस्तारण कर नए कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को फेल हुए नमूने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए साथ ही उन्होंने खाद सुरक्षा विभाग को अधिक सैंपल लेने हेतु एवं टारगेट को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फर्जी सीरप एवं दवा बनाने वालों को पकड़ा जाए एवं इस तरह के नमूनों को प्राथमिकता से लिया जाए। उन्होंने जी0एस0टी0 विभाग को वाहनों की जांच करने हेतु एवं टारगेट को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।