Breaking News
Home / खबरे / इटावा / एसएमजीआई के बीएससी नर्सिंग में अनुप्रिया बनी टॉपर

एसएमजीआई के बीएससी नर्सिंग में अनुप्रिया बनी टॉपर


एसएमजीआई के बीएससी नर्सिंग में अनुप्रिया बनी टॉपर

इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इटावा के अन्तर्गत संचालित सर मदनलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडीकल (संबद्व अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ) में अध्ययन बीएससी नर्सिंग के तृतीय सेमस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी मेधा साबित की है।

डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा ने बताया कि, इस वर्ष अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग के तृतीय सेमस्टर का परीक्षा परिणाम हमेशा की तरह ही शत्-प्रतिशत रहा है।

तृतीया सेमेस्टर बीएससी नर्सिंग में अनुप्रिया ने प्रथम स्थान, चारु यादव ने द्वितीय, तृप्ति शाक्य ने तृतीय एवम भूमि एवं पल्लवी ने चतुर्थ स्थान, आकांक्षा पाल ने पंचम स्थान प्राप्त किया है।

सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,इटावा के चेयरमैन डा विवेक यादव ने छात्रों के लगातार उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने के लिए डायरेक्टर डा उमाशंकर शर्मा सहित इन्स्टीट्यूट के समस्त शैक्षणिक स्टाफ को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

मुख्यमंत्री_अभ्युदय_योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान

🔊 पोस्ट को सुनें #मुख्यमंत्री_अभ्युदय_योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *