Breaking News
Home / खबरे / इटावा / सीबीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक हुई

सीबीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक हुई


सीबीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक हुई

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मनमानेपन का मुद्दा उठा


इटावा की सभी cbse विद्यालयों की सम्मिलित एसोसिएशन इटावा सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन की एक एग्जीक्यूटिव बैठक विवेक यादव की अध्यक्षता में नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में संपन्न हुई जिसका संचालन प्रदीप पांडे द्वारा किया गया। उक्त बैठक में गुणवत्ता परक शिक्षा में सभी विद्यालयों की एकरूपता लाकर इटावा के बच्चों को शिक्षा दिलाने पर चर्चा करके निर्णय लिए गए।

साथ ही सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने हेतु चलाई जा रही योजना *निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (एक) * के तहत सरकार की मनसा द्वारा बनाई गई नियमावली को अनदेखी कर अपने स्वार्थसिद्ध के तहत अपात्रों को लाभ देने की नियत से सूचियां भेजी जा रही हैं जबकि इस संबंध में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष बैठकर चर्चा करके पूर्व में भेजी गई सूची में नियम विरुद्धता सिद्ध की गई थी उन्होंने आगे से नियमावली के तहत ही सूची जारी करने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए थे परंतु पुनः जब इस वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग से सूचियां प्रवेश हेतु विद्यालयों को प्राप्त हुई उसमें उसी प्रकार की खामियां और मन मानापन गया । उक्त संबंध में बैठक में चर्चा और निर्णय लिए गए ।

बैठक में शिव प्रसाद यादव , शिव किशोर दुबे, सतीश यादव, अतिवीर सिंह, डॉ केके सक्सेना, कैलाश यादव, ,पप्पन जी,, मनोज कुमार, ,नितिन पोरवाल, शेखर त्रिपाठी, अवधेश कुमार दुबे ,फादर रोशन ओवैस,, कौशल किशोर आदि सभी विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए बैठक में विद्यालय के चेयरमैन इंजीo हरि किशोर तिवारी, ने स्वागत और आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

सोमवार को चैत्र नवरात्र की दशमी पर मंदिरों में मातारानी का भव्य श्रृंगार

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा स्थित काली वाहन मंदिर में माता रानी का श्रृंगार विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *