Breaking News
Home / खबरे / इटावा / वृद्धाश्रम में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान एवं सरोज वृद्धा आश्रम द्वारा सेवा कार्य

वृद्धाश्रम में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान एवं सरोज वृद्धा आश्रम द्वारा सेवा कार्य


इटावा में वृद्धाश्रम में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान एवं सरोज वृद्धा आश्रम द्वारा सेवा कार्य

इटावा, [18 जून 2025] — शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान के तत्वावधान में सरोज वृद्धा आश्रम, इटावा (विष्णु हरि पुरम कॉलोनी) में आज एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कैरिटी सचिव रवि शंकर पांडेय एवं समाजसेवी दिनेश दुबे के द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को वस्त्र वितरण किए गए।

इस सेवा कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के लगभग 40 बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहे। आयोजन के दौरान सभी वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर संतोष एवं खुशी देखने को मिली।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को सहायता प्रदान करना था जो अपने जीवन के इस पड़ाव पर सहारे की आवश्यकता रखते हैं। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।

संस्थान द्वारा बुजुर्गों के स्वास्थ्य, स्वाभिमान और सम्मानपूर्ण जीवन को प्राथमिकता दी जा रही है, जो समाज में मानवता और करुणा के आदर्श उदाहरण हैं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा 

About C Times Etawah

Check Also

इटावा जिला अस्पताल को एनएबीएल से मिला प्रमाण पत्र,

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा जिला अस्पताल को एनएबीएल से मिला प्रमाण पत्र, पैथोलॉजी इंचार्ज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *