फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने यहां चाय की चुस्कियों संग समोसे का लुत्फ उठाया।
इटावा सड़क किनारे लगी छोटी सी दुकान पर चाय पीते हुये उन्होंने अपना वीडियो भी बनाया। वह ग्वालियर में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बालीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी को यहां इटावा में एक अलग ही अंदाज में नजर आए।
आमतौर पर फिल्मों में गंभीर और खलनायक भूमिकाओं में दिखने वाले आशीष विद्यार्थी बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे। सड़क किनारे चाय और समोसे का आनंद लेते हुये उन्होंने दुकानदार और मौजूद ग्राहकों से बातचीत भी की। फिल्म अभिनेता अपने निजी वाहन से ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। मानिकपुर मोड़ के पास से उनकी गाड़ियां गुजरीं तो उन्होंने रुकवा लीं। गाड़ी से उतरकर वह सड़क किनारे एक चाय समोसे की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और दुकान पर गर्मागरम चाय के साथ मसालेदार समोसे का स्वाद लिया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा