इटावा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पंचायत इकदिल के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो कि उप जिलाधिकारी कोर्ट से की जाएगी। उन्होंने कहा कि एकदिल में कल से आदर्श आचार संहिता चालू रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपें गए दायित्व को गंभीर एवं निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन को संपन्न कराए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में आज से ही बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने कार्य के प्रति सभी संबंधित अधिकारी सतर्क रहें कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्यों को आज से ही मौके पर जाकर देख लें। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र लेने के लिए अंबेडकर चौराहा से रास्ता खुली रहेगी एवं और सभी को आने जाने के लिए डीएम चौराहे से।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, सी0ओ0 सिटी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, डी0डी0 कृषि आर0एन0 सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा