चित्रकला में अनूप व निबंध में नितिन रहे अव्वल
इटावा जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों विकासखंड ताखा में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वदेश कल्चरल फाउंडेशन तथा सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के सहयोग से विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संकुल शिक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में कराया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा छ: के छात्र अनूप ने प्रथम ,कक्षा छ: की छात्रा देवकी ने द्वितीय, कक्षा छ:की छात्रा जूली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा आठ के छात्र नितिन ने प्रथम,कक्षा छ: की छात्रा अंजली ने द्वितीय , कक्षा आठ की छात्रा सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। सभी सफल छात्र -छात्राओं को एसआरजी राम जनम सिंह, मीनाक्षी पांडे, संजीव चतुर्वेदी ,एआरपी शैलेंद्र यादव , विनय कुमार, राजीव त्रिपाठी, पूर्व एआरपी अनिल दुबे, वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक स्काउट मास्टर अवनीश दुबे , वरिष्ठ संकुल शिक्षक राधाकृष्ण ने बधाई दी । इस अवसर पर अमित सिंह,राजकुमार शर्मा, मोहित कुमार द्विवेदी, शिवकुमार, अमर सिंह,नीलम यादव ,अलका, रानी देवी,अनार देवी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा