नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर््स में विशाल रोजगार मेले का आयेाजन।
इटावा नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर््स इटावा एवं छत्रपति शाहू जी महाराज वि0वि0 कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें 15 से अधिक कम्पनियों ने प्रतिभाग किया और अधिक से अधिक प्रतिभागियो का साक्षात्कार लिया और इनमें से अधिकांश छात्र/छात्राओं का चयन किया गया। नारायन कॉलेज में वृहद रोजगार मेला का शुभारम्भ श्री वृहृमानन्द जी एसडीएम चकरनगर, श्री प्रेम पाल जी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इटावा, श्री अजय तिवारी जी प्लेसमेन्ट काउन्सिल छत्रपति शाहू जी महाराज वि0वि0 कानपुर एवं इं0 अंकित तिवारी वाइस चेयरमेन नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स इटावा द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि एसडीएम चकरनगर ने प्रतिभागियो को सम्वोधित करते हुये कहा कि बेरोजगारी का दंश वहुत भयानक होता है युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिये हर संम्भव प्रयास करना चाहिये साथ ही रोजगार मिलने के बाद अपने साथियों को प्रेरित करना चाहिये कि वे भी रोजगार प्राप्त करने के लिये हर संम्भव प्रयास करें और अपने बेरोजगार मित्रों का साथ नही छोडे।
डायट प्राचार्य ने कहा कि युवा अपने कौशल को पहचाने तथा फेस वेल्यू को भी पहचाने और उसी के आधार पर अपने उददेश्य को सुनिश्चित करे।डॉ0 अजय तिवारी ट्रेनिंग प्लेसमेन्ट काउन्सिल छत्रपति शाहू जी महाराज वि0वि0 कानपुर ने कहा कि विषम परिस्थितियो में संयम रखते हुये हमें आगे बढना चाहिये। महाविद्यालय के प्रबन्धन की बेरोजगार लोगो को रोजगार देने की एक अनूठी पहल है।विशाल रोजगार मेले में श्रीमती गायत्री प्रवक्ता डायट इटावा, मेम्बर ऑफ प्लेसमेन्ट सेल कानपुर वि0वि0 कानपुर के श्री राहुल यादव, श्री अभिषेक कुमार, श्री सुमिति अवस्थी, योगेश कुमार प्राचार्य एनजीआई इटावा एवं डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा प्राधानाचार्य नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर््स इटावा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
महाविद्यालय के वाइस चेयरमेन इं0 अंकित तिवारी ने कहा कि जिले में नारायन कॉलेज एक मात्र ऐसी संस्था है जो छात्र/छात्राओं को रोजगार दिलाने में प्रयासरत रहती है और आने वाले वर्षो में एक वृहद रोजगार मेले को आयोजित करने का प्रयास करेगी। जिससे अधिक से अधिक वेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार प्राप्त हो।प्राचार्य योगेश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों रोजगार मिले ऐसा उनका दृण संकल्प है और कहा कि रोजगार देने की इस पहल को नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर््स हमेशा वनाये रखेगा।प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में आल डिजी टेक्नोलोजी, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेन्स बैंक, जस्ट डायल, मुथूट फाइनेन्स, पेटीएम, डिस्पोसेफ, फ्रेन्कफिन, एलआईसी, एसएण्डएन स्टाफिंग सोल्यूशन,कुलदीप मोटर्स, नेक्सा सर्विसिज एसबीआई इंश्योरेन्स, रिनोल्ट एल आर पी मोटर्स प्रा0लि0 आदि के एच आर मैनेजरों का विशेष योगदान रहा। डॉ संदेश गुप्ता प्लेसमेन्ट डायरेक्टर छत्रपति शाहू जी महाराज वि0वि0 कानपुर एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रो0 राजेश कुमार द्विवेदी ने चयनित हुये छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन योगीराज पुरवार द्वारा किया गया तथा एनसीएसए प्राचार्या डॉ0 सुमन लता ने सभी आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल वनानें में राहुल पाल विभागाध्यक्ष बी0सी0ए0, जयन्त अर्जुन विभागाध्यक्ष बी0एस0सी0 , योगीराज पुरवार,विभागाध्यक्ष डीएल0एड0 डा0 सुमन लता, योगेश वर्मा प्रवक्ता बी0बी0ए0, अनिकेत यादव अनुराग द्विवेदी प्रवक्ता बीबीए चन्द्र कुमार प्रवक्ता डीएलएड अभिषेक मिश्रा प्रवक्ता बीसीए ने सराहनीय योगदान दिया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा