30 वर्षीय युवक लापता, मां ने थाने में दी गुमशुदगी की तहरीर
जसवंतनगर।काशीराम कॉलोनी, नगला खुमान की रहने वाली सुशीला देवी ने अपने 30 वर्षीय पुत्र उदयवीर की गुमशुदगी को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका बेटा 2 मार्च 2025 को शाम करीब 3 बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन न तो वह कार्यस्थल पहुंचा और न ही वापस घर लौटा।
सुशीला देवी ने अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर बेटे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की बरामदगी के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। पीड़ित मां ने प्रशासन से बेटे को शीघ्र खोज निकालने की अपील की है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक जसवंतनगर