इटावा के सैफई स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह के मंच पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे. समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जसवंत नगर से विधायक और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव,सांसद धर्मेंद्र यादव समेत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंच पर बैठकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ फूलों की होली खेली,प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।इस वर्ष होली समारोह में फाग गायन का विशेष आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने फूलों से होली खेली।सैफई होली, जो ‘गुलाल’, गुलाब की पंखुड़ियों और ‘फाग’ के संयोजन के लिए जानी जाती है, फिर से धूमधाम से मनाई गई, यादव परिवार के लगभग सभी सदस्य मंच साझा करते हुए रंगों के इस त्योहार का उत्साह से जश्न मनाते।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा