यूपीयूएमएस का गर्वपूर्ण क्षण डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एवं प्रोफाइलिंग उपकरण का भारत सरकार द्वारा मिला पेटेंट
सैफई (इटावा), 8 सितंबर, 2025।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), के लिए यह गौरव का क्षण है कि विश्वविद्यालय यह उपलब्धि निम्नलिखित संकाय सदस्यों के नाम दर्ज हुई है—
डॉ. संजय कुमार कन्नौजिया, डॉ. अज़मत कमाल अंसारी, डॉ. मंज़ीला सावले, डॉ. गीता मौर्या, डॉ. सजग कुमार गुप्ता एवं संकाय सदस्यों को डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एवं प्रोफाइलिंग हेतु अभिनव मेडिकल उपकरण का पेटेंट भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है।
यूपीयूएमएस के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने संकाय सदस्यों को इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा “इस प्रकार के नवाचार न केवल क्लीनिकल प्रैक्टिस बल्कि समाज कल्याण हेतु चिकित्सा अनुसंधान में भी अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होंगे। मुझे विश्वास है कि यह उपलब्धि अन्य संकाय सदस्यों एवं छात्रों को नवाचारी शोध कर चिकित्सा विज्ञान के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी।”
खोज का महत्व
क्लीनिकल उपयोग – रोगियों की बेहतर देखभाल, फॉरेंसिक अनुप्रयोगों और पर्सनलाइज़्ड मेडिसिन हेतु तेज़ एवं सटीक जेनेटिक पहचान।शोध क्षेत्र में – उन्नत आनुवंशिक अध्ययन, रोग मानचित्रण, आणविक डायग्नोस्टिक्स और पॉप्युलेशन हेल्थ रिसर्च को नई दिशा।
इस उपलब्धि के लिए प्रति कुलपति प्रोफेसर (डॉ.)रमाकांत संकायाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) आदेश कुमार एवं अन्य संकाय सदस्यों ने पूरी टीम को बधाई दी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा