इटावा: डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, साइबर क्राइम सेल को जांच के आदेश
इटावा, 14 जुलाई 2025:
जिले में फर्जी आईडी बनाने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला इटावा के जिलाधिकारी (डीएम) शुभ्रांत कुमार शुक्ला से जुड़ा है, जिनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया।
जैसे ही इस फर्जी अकाउंट की जानकारी डीएम को हुई, उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम सेल को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजनमानस को सचेत करते हुए अपील की कि इस फर्जी फेसबुक आईडी से किसी भी प्रकार की जानकारी या अनुरोध को गंभीरता से न लें और इसे तुरंत रिपोर्ट करें।
डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा:
“मेरे नाम से बनी किसी भी फर्जी आईडी को स्वीकार न करें। यह शरारती तत्वों द्वारा फैलाया जा रहा धोखा है, जिसकी जांच कराई जा रही है।”
सावधानी बरतें:
ऐसे किसी भी अकाउंट से मैसेज, लिंक या दस्तावेज़ प्राप्त होने पर बिना जांच के क्लिक न करें।
सोशल मीडिया पर किसी भी अधिकारी से जुड़े अकाउंट को क्रॉस-वेरिफाई करें।संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी थाने में शिकायत करें।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा