इटावा स्थित काली वाहन मंदिर में माता रानी का श्रृंगार विशेष रूप से भव्य और आकर्षक होता है। यहां पर माता रानी की मूर्ति का सजावट बहुत ही सुंदर और आकर्षक तरीके से किया जाता है, जो भक्तों को एक दिव्य अनुभूति प्रदान करता है। मंदिर में विशेष अवसरों पर जैसे नवरात्रि, दुर्गा पूजा आदि में माता रानी का श्रृंगार विशेष रूप से भव्य रूप से किया जाता है। इस दौरान मंदिर को सजाया जाता है, माता की मूर्ति पर नए वस्त्र और आभूषण पहनाए जाते हैं, और उनके आस-पास दीपों की जगमगाहट रहती है, जो वातावरण को अत्यधिक पवित्र बना देती है।कुछ इसी तरह की तस्वीरे इटावा जनपद के मंदिरों से आई।

श्रद्धालु यहां आकर माता रानी के दर्शन करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते नज़र आए ।इस तरह का दृश्य एक भक्त के लिए अत्यंत आध्यात्मिक और प्रेरणादायक होता है।सोमवार को चैत्र नवरात्र की दशमी पर पुरोहितन टोला के प्राचीन आनंदी देवी मंदिर पर माता रानी के विशेष श्रंगार दर्शन और माँ पीतांबरा माता का भी भव्य श्रृंगार की तस्वीरे सामने आई।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal