ट्रेन हादसे में बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
जसवंतनगर/इटावा। यहां रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला लुधपुरा निवासी महेश कुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महेश कुमार स्टेशन के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में शोक की लहर है, आसपास के लोग शोक-संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं।
रिपोर्ट-चंचल दुबे इटावा