रज़िया ख़ान बनीं भारत सरकार की अधिकृत नोटरी एडवोकेट बनी -उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ
इटावा, 3 जून 2025:वरिष्ठ अधिवक्ता रज़िया ख़ान को भारत सरकार द्वारा अधिस्कृत नोटरी एडवोकेट नियुक्त किया गया है।रज़िया ख़ान ने वर्ष 2019 एवं 2020 में आवेदन किया था, जिसके बाद भारत सरकार की विधिक प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत उन्हें वर्ष 2025 में अधिकृत किया गया।

इस अवसर पर आज दिनांक 3 जून 2025 को इटावा कचहरी परिषद में एक गरिमामयी समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गोड, एडवोकेट संतोष कुमार सिंह चौहान, इटावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गौड़, तथा महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं न्यायिक क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने रज़िया ख़ान को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।रज़िया ख़ान की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह इटावा जनपद एवं समस्त अधिवक्ता समाज के लिए गौरव का विषय है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal