इटावा के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर श्रीनिवास यादव को डॉक्टर मोनिका द्वारा सम्मानित किया गया
इटावा, 3 जून 2025: जनपद इटावा में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर एक सराहनीय कदम उठाते हुए डेंटल सर्जन एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका द्वारा “कितनी चीनी खानी चाहिए?” नामक एक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में उन्होंने इटावा के डिप्टी सीएमओ डॉ. श्रीनिवास यादव को सम्मानित किया।
डॉ. मोनिका ने कहा कि यह अभियान विशेष रूप से जून माह में चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन को यह बताया जा रहा है कि अत्यधिक चीनी का सेवन न केवल संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बल्कि दाँतों के लिए भी अत्यंत हानिकारक है।
पीएम मोदी भी“फिट इंडिया से जुड़े ऐसे प्रयास एक मजबूत भारत की नींव रखते हैं। और हम सब उन्हीं की आदर्शों पर चल रहे है यदि हम आज से ही आने वाली पीढ़ियों को दाँतों की देखभाल और चीनी की सीमित खपत के प्रति जागरूक करें, तो भविष्य में दंत रोगों में भारी कमी लाई जा सकती है।”
डॉ. मोनिका ने यह भी जताया कि आज की पीढ़ी में दाँतों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, और इसका एक बड़ा कारण असंतुलित आहार व मीठे पदार्थों का अत्यधिक सेवन है।
डॉ. मोनिका वरिष्ठ डॉक्टर के अनुभव को सम्मान देती हैं और मानती हैं कि श्रीनिवास यादव जैसे विशेषज्ञों की राय स्वास्थ्य नीतियों और लोगों की जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण है।
चीनी से जुड़ी चेतावनी: आधुनिक शोध और चिकित्सकीय अनुभव से यह स्पष्ट है कि अत्यधिक चीनी सेवन से मधुमेह (डायबिटीज़), मोटापा, हृदय रोग, और अन्य कई बीमारियों का ख़तरा बढ़ता है।यह अभियान न केवल दंत स्वास्थ्य बल्कि सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा