भरथना तहसील के ग्राम निगोह में गुरुवार को रमजान के 19वें रोजे के मौके पर विवेक यादव सिंटू ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने भाग लेकर रोजा इफ्तार किया।
इससे पहले नमाज अदा कर लोगों ने देश में अमनों-अमान के लिए दुआ मांगी। रोजा इफ्तार में भाई-चारा की झलक देखने को मिली। हाफिज मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक और पवित्र महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है, अल्लाह ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सबाब अता फरमाता है। इस प्रकार के कार्यक्रम से आपसी भाईचारा बढ़ता है। राशिद खान विक्की ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक रहमत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक मगफिरत का है। इस मौके पर सलामत अली डीलर, सलमान, अजीज, खुर्शीद अली, वसीम शेख, राशिद अल्वी, रियासत अली, समीम, शिवम, विशाल, दानिश, ऋषभ यादव, गुलाम वारिस, यूसुफ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा