यूपीयूएमएस में मनाया गया ‘फायर सेफ्टी सप्ताह’
आपातकाल परिस्थितियों से बचने के लिए यूपीयूएमएस में हुई मॉक ड्रिल
डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ को रेस्क्यू ऑपरेशन के संदर्भ दी गई जानकारी
सैंफई (इटावा)उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई परिसर में माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ पीके जैन के निर्देशन में 21-25 अप्रैल तक ‘फायर सेफ्टी सप्ताह’ मनाया गया व परिसर में फायर मॉक ड्रिल द्वारा डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ को रेस्क्यू ऑपरेशन के संदर्भ दी गई जानकारी।
इस अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया प्रशिक्षण में अग्निशामक यंत्र संचालन, उपकरण प्रक्रिया, निकासी प्रोटोकॉल, अग्नि सुरक्षा दिशानिर्देश, संचार कोड और कार्य योजनाओं पर व्यावहारिक प्रदर्शन के संदर्भ में अग्नि सुरक्षा अधिकारियों ने महत्वपूर्ण जानकारियां स्टाफ को दी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि ट्रामा सेन्टर परिसर व 500 बेडे्ड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अग्नि सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें अग्नि सुरक्षा अधिकारी सुमित कुमार यादव के निर्देशन में आग बुझाने एवं आग से होने वाले खतरों एवं बचाव और आपातकालीन परिस्थितियों में होने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि समय-समय पर अग्निशमन यंत्रों और उपकरणों का निरीक्षण विश्वविद्यालय में किया जाता है व मासिक रूप से बैठक भी आयोजित की जाती है जिसमें जिला अग्नि सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं और सभी तकनीकी पहलुओं पर चर्चा होती है।मॉक ड्रिल में अग्नि सुरक्षा अधिकारी आपातकालीन विभाग के डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा