इटावा सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव योगेश यादव राजू एड 0 मनोज शाक्य के संयोजन में अपनी अधिवक्ताओं की टीम के साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए तथा हमले में घायल हुए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए केंद्र सरकार से अभिलंब दिए जाने की मांग की हैl
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया वीरू, सपा जिला उपाध्यक्ष अनवार हुसैन , सपा जिला प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की , एड o महामंत्री देवेंद्र पाल, एड o अभिनय यादव एडवोकेट सुबोध यादव, एडवोकेट प्रवीण कठेरिया, एडवोकेट मोहसिन अली , एडवोकेट शैलेंद्र यादव, एडवोकेट भुवनेश यादव , एडवोकेट अमित भदौरिया, एडवोकेट बॉबी पाल, एडवोकेट सुभाष चंद्र, एडवोकेट जगबीर सिंह यादव ,एडवोकेट अनिल वर्मा, एडवोकेट शिवकांत यादव,एड 0 राजेश प्रजापति, एडवोकेट सत्यदेव तिवारी, एडवोकेट अनिल कुमार, एडवोकेट रमाकांत माथुर, एडवोकेट विमल किशोर शाक्य, एडवोकेट सुशील कुमार चौधरी ,एडवोकेट भारत सिंह भदोरिया, एडवोकेट राजीव कुमार सिंह,आदि रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा