जसवंतनगर पुलिस ने ग्राम भोगताल मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, नगदी व हथियार और अन्य माल बरामद
जसवंतनगर पुलिस ने थाना हाजा पर पंजीकृत मामले के अनावरण के लिए गठित टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को ग्राम भोगताल मार्ग से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रभूदयाल उर्फ अजय पुत्र महावीर सिंह और रवि पुत्र सुनहरी लाल हैं। पुलिस मुठभेड के दौरान प्रभूदयाल उर्फ अजय पुलिस द्वारा आत्म रक्षा में चलाई गई गोली से घायल हुआ है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बरामद की गई सामग्री में दतमन्चे, कारतूस, मोबाइल फोन, बाइक और कुछ नगदी शामिल हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा