कचौरा मार्ग पर नहर पुल के पास एक ट्रक चैसिस ने मारी टव्कर, इंस्टाग्रामस्टार संजना यदुवंशी व पति श्याम सुंदर बाल-बाल बचे
जसवत नगर मे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कचौरा मार्ग के बाईपास पर भोगनीपुर गंगनहर पुल के पास एक ट्रक चैसिस ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार में सवार इंस्टाग्राम स्टार संजना यदुवंशी और उनके पति श्याम सुंदर यादव सौभाग्य से बच गए। दंपति संजना की विदाई के लिए जसवंतनगर के मोहल्ला रेलमंडी में स्थित ससुरालआए हुए थ। वह जयपुर जा रहे थे। उसी समय एक नया ट्रक चैसिस कार के पीछे से टकरा गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा