नवरात्रि पर लगने वाले मेले में इटावा, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, बाह, धौलपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फरुखाबाद, एटा आदि जिलों के देवी भक्त मनौती मांगने आते है।
इटावा जनपद के बलरई क्षेत्र में स्थित ब्रह्माणी माता मंदिर पर रविवार से लगने वाले नवरात्रि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।मंदिर का भ्रमण करने पहुंचे जिले के सभी अधिकारी,श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर परिसर के आसपास बैरिकेडिंग की गई है,
ताकि भक्तजन सुचारु रूप से एक-एक कर मंदिर में दर्शन कर सकें। पुलिस प्रशासन ने महिलाओं की सुविधा के लिए एक अलग मीना बाजार लगाने की व्यवस्था की है, जिससे वे आरामदायक माहौल में खरीदारी कर सकें। इसके अलावा, दुकानों को मंदिर से कुछ दूरी पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मंदिर के पास अत्यधिक भीड़ न हो। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने एक सेक्शन पीएसी को बुलाया है, जो मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेगी।जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा , एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव , सीओ नागेंद्र चौबे साथ में मौजूद दिखे।अधिकारियों ने निर्देश दिए की स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और मेले की व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा