Breaking News
Home / न्यूज़ / आज पहले दिन लखना मां कालका देवी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखने को मिलेगी।

आज पहले दिन लखना मां कालका देवी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखने को मिलेगी।


लखना के मां कालका देवी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखने को मिलेगी। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा उपाय किए हैं।


इटावा जनपद के एतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर इस बार पुलिस प्रशासन की ओर से खोया पाया केन्द्र के साथ चिकित्सा व्यवस्था के काउन्टर के साथ दो सैक्सन पीएसी व दो अन्य थानों के थानाध्यक्षों के अलाबा भारी पुलिस फोर्स व मंदिर परिसर में चैन स्नैचरों की पहचान के लिए सीसी कैमरे लगाए गये हैं।पुलिस ने वैरिकेट रखवाकर आने जाने के रास्ते को बीच से दो हिस्सों में बांट दिया।जिससे मन्दिर गेट पर व मन्दिर प्रांगण में भीड़ एकत्र न हो। मंदिर के मुख्य पुजारी विनोद चौबे ने बताया कि कालका माता की आरती सुबह 7 बजे व शाम को छह बजे नियमित रूप से होती है। जबकि दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह छह बजे मन्दिर खुलने के बाद से कपाट बंद होने तक रात 9 बजे तक दर्शन होंगे। थाना प्रभारी बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि पाँच वैरियर लगाये जा रहे हैं। एक वैरियर लखना चकरनगर रोड पर वन रेंज कोठी के पास लगेगा। जिससे चकरनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक अन्य वैरियर बेरीखेड़ा रोड के पास लगेगा। अन्य सभी पॉइंट्स पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।
मंदिर की खासियत है कि यहां के सेवाकार्य दलित समाज के लोग करते हैं। यह परंपरा आज भी जारी है, जिससे समाज में समानता और सम्मान का संदेश दिया जाता है। हर साल नवरात्रि के दौरान, यह मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भर जाता है, और देश के कोने-कोने से लोग यहां देवी के दर्शन करने आते हैं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा 

About C Times Etawah

Check Also

उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्टता की मिसाल – एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा जनपद के अपर ज़िलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की कहानी एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *