*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशाल पथ संचलन 7 अक्टूबर को*
जसवंतनगर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100वें वर्ष में प्रवेश करने की तैयारी में लगा हुआ है। इस वर्ष संघ विजयादशमी के दिन 100 साल का हो जाएगा, जिसे लेकर देशभर में उत्सव और समाज जागरण के कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं।
इटावा जिले के जिला प्रचार प्रमुख वैभव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जसवंतनगर में 7 अक्टूबर को संत रविदास जयंती के अवसर पर विशाल पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। इस पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक ऊर्जा और हर्षोल्लास के साथ भाग लेंगे और इसे विराट स्वरूप देने में लगे हुए हैं।
संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले इस पथ संचलन का उद्देश्य समाज में देशभक्ति और एकता की भावना को बढ़ावा देना है। संघ के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा