इटावा में ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
इटावा। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर राधे-राधे ढाबा के आगे देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल (नंबर UP75AM 5277) में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस हादसे में कस्बा बकेबर निवासी प्रियांशु तिवारी और मयंक चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों के पास से तेज रफ्तार वाहन लगातार गुजरते रहे, जिससे स्थिति और भी खतरनाक बनी रही।
इसी दौरान ड्यूटी से लौट रहे जिला आपदा विशेषज्ञ अवनीश दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत डायल 112 और 108 के माध्यम से एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया और परिजनों को भी सूचित किया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal