जसवंतनगर के मॉडल तहसील के पास देर शाम एक भयंकर सड़क हादसा हुआ।तहसील के सामने सड़क पर आलू से लदे ट्रैक्टर में इटावा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टोयोटा की कार की टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस हादसे में कार सवार 32 वर्षीय आदित्य यादव पुत्र महक सिंह निवासी करहल चौराहा मैनपुरी और आदित्य कुमार चंदेल पुत्र श्रवण कुमार चंदेल पवार हाउस चंदेल कोल्ड स्टोर मालिक मैनपुरी घायल हो गए।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा