Breaking News
Home / खबरे / इटावा / विधार्थी परिषद द्वारा विश्व जल दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर सम्मानित किया।

विधार्थी परिषद द्वारा विश्व जल दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर सम्मानित किया।


इटावा विधार्थी परिषद द्वारा विश्व जल दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर सम्मानित किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटावा इकाई द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर मोतीझील में विश्व जल दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई ने कहा पानी प्रकृति की अनमोल धरोहर है और इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। जल का अत्यधिक दोहन और इसके संरक्षण में लापरवाही भविष्य में गंभीर समस्याएँ उत्पन्न कर सकती हैं। उन्होंने कहा हमें न केवल जल का संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए, बल्कि समाज में जल के महत्व को समझाकर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। प्रान्त सविष्कार सह प्रमुख अमित शिखरवार ने कहा कि हमें जल को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए व स्वयं के जीवन में जल का अनावश्यक प्रयोग न करें। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधाचार्य शोभाराम तिवारी ने सभी विधार्थियों को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का राठौर, द्वतीय स्थान श्रेया व रिया, तृतीय स्थान राधिका व रिंकी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य आर्यन त्रिपाठी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

मृत्युंजय माँ पीतांबरा महायज्ञ की तैयारियाँ शुरू, भूमिपूजन संपन्न

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा में मृत्युंजय माँ पीतांबरा महायज्ञ की तैयारियाँ शुरू, भूमिपूजन संपन्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *