Breaking News
Home / खबरे / इटावा / डीपीएस इटावा के चैयरमैन विवेक यादव सिद्धांतों से परे सेवा और प्रेम की महत्ता एक अनोखा उदाहरण

डीपीएस इटावा के चैयरमैन विवेक यादव सिद्धांतों से परे सेवा और प्रेम की महत्ता एक अनोखा उदाहरण


कहते हैं ना अगर माँ बाप का आशीर्वाद साथ है तो हम कुछ भी कर सकते हैं उसका एक अनोखा मसीहा है विवेक यादव !

आपने सुना होगा कि अगर आप बच्चों को प्रेरित करेंगे, तो वे जरूर सफल होगे।

इटावा मदन लाल यादव और उनकी पत्नी नाम रामबेटी के दो पुत्र विवेक यादव और विकास यादव तथा दो पुत्रियाँ अर्चना यादव और उपासना यादव है। विवेक यादव अपने कुशल प्रबंधन और निरंतर कठिन परिश्रम के बल पर देश के प्रख्यात इंटरप्रेन्योर के रूप में उभरें हैं। विकास यादव जनपद के सफल चिकित्सक है।इटावा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में शैक्षिक गुणवत्ता स्थापित करने के लिए एसएमजीआइ, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल व डीपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव है।डॉ विवेक यादव ने शिक्षा एमबीए, एलएलबी, एमए, पीएचडी प्रो-वाइस चेयरमैन प्रबंधन समिति, डीपीएस इटावा और अध्यक्ष सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एसएमजीआई), इटावा के है।मदन लाल जी आर्य के आदेशो पर चलने वाले व्यक्तित्व में शांति, संयम, दयालुता और समर्पण की गुणवत्ता हैं।विवेक यादव अपने माता पिता के आदेशों पर चलना पसंद करते हैं वही बात हर बच्चे को प्रेरणा भी देती है।

माँ रामबेटी जी  

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

जिला कांग्रेस कार्यालय पर निषाद राज गुह्य एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम जी जयंती मनाई गई

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर निषाद राज गुह्य एवं पूर्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *