ब्रह्माणी मंदिर मेले की तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जसवंतनगर आगामी 30 मार्च से बलरई क्षेत्र स्थित ब्रह्माणी मंदिर पर लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार मेले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने जिला पुलिस प्रशासन से भारी पुलिस बल की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी चौबे ने जानकारी दी कि मेले की सुरक्षा के लिए 7 एसएचओ, 30 उपनिरीक्षक, 41 हेड कांस्टेबल, 76 कांस्टेबल और 46 महिला कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 3 सीसीटीवी कैमरे, वायरलेस सेट, 2 गारद और 4 ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी निगरानी में रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में झंडों के क्रमबद्ध निकलने के लिए विशेष बैरियर की भी व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने ब्रह्माणी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुजारी प्रेम मिश्रा व गोविंद मिश्रा से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गिरी बाउंड्री वॉल को ऊंचा करने के निर्देश भी जारी किए।पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। मेले व्यवस्थापक प्रेम मिश्रा ने बताया कि मेले की अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है और सफाई व्यवस्था, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा