Breaking News
Home / खबरे / इटावा / विधायक सरिता भदौरिया ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन

विधायक सरिता भदौरिया ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन


विधायक सरिता भदौरिया ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन

इटावा। सदर विधानसभा क्षेत्र इटावा में विधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के तहत मुहल्ला लक्ष्मण कॉलोनी में बम्बा की पटरी पर विजय सिंह शाक्य के मकान से पूते यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन कर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जनता को समर्पित की

उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार अंत्योदय के पथ पर चलते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों, सभी समाजों व सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे को जमीन पर उताराने का काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है एवं विश्व को राह दिखा रहा है । वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने गुंडागर्दी व अराजकता पर लगाम लगाने का काम किया है। भाजपा सरकार में महिला, युवा व किसान राहत की सांस ले रहा है। विगत 9 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा ना केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा है बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे, पूर्व सभासद बल्ले चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अशोक चौहान, रामशरण गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, मण्डल महामंत्री चन्दन मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, शक्ति केंद्र संयोजक डब्बू चौधरी, गुंजन राजावत, चंदन पोरवाल, बूथ अध्यक्ष सदन राजावत, गुड्डी वाजपेयी, योगेश पांडेय, सचिन मिश्रा, ऋषि तिवारी, छोटू शर्मा, सोनू कुशवाहा, पंकज शाक्य, अभिषेक शाक्य सहित वार्डवासी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर बायपास पर अष्टमी पर कन्या भोज का आयोजन।

🔊 पोस्ट को सुनें पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर बायपास पर अष्टमी पर कन्या भोज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *