इटावा जनपद के थाना क्षेत्र बलरई के अंतर्गत ग्राम नगला सलहदी में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जसवंतनगर थाना पुलिस और खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की और एक ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को जब्त किया है।
बताया गया है कि छापामारी की भनक लगते ही खनन माफिया मौका पाकर भाग गए। यह मिट्टी का खनन काफी दिनों से चल रहा था और इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की गई थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी अवनीश राय से शिकायत की, जिसके बाद डीएम ने क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे को मामले की जानकारी देकर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया था। उसके बाद सीओ ने जसवंत नगर पुलिस उप निरीक्षक रामदास और खनन अधिकारी की टीम बनाकर छापेमारी की।
जप्त किए गए ट्रैक्टर व जेसीबी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा