Breaking News
Home / खबरे / इटावा / युपीएससी-2024 में चयनित इटावा जिले की छात्रा युक्ति पाण्डे’ का सम्मान

युपीएससी-2024 में चयनित इटावा जिले की छात्रा युक्ति पाण्डे’ का सम्मान


नारायण कालेज ने किया युपीएससी-2024 में चयनित इटावा जिले की छात्रा युक्ति पाण्डे’ का सम्मान नारायण कॉलेज के विशाल सभागार में इटावा जिले की होनाहार छात्रा,यू.पी.ए.सी-२०24, में चयनित ‘युक्ति पान्डे’ का गर्व एवं हर्ष साथ सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में नारायण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्‌यूशन की निर्देशिका डा० श्रेता तिवारी, नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड – आटेस के प्रधानाध्यापकचार्य डा. धर्मेंद्र शर्मा, हायर एजुकेशन के प्रधानाचार्य श्री योगेश दुवें ने इटावा जिले का पूरे देश में नाम रोशन करने वाली, यूपीएसी-2024 में चयनित छात्रा ‘युकित पाडे’ को विशाल पुष्प माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।युक्ति पान्डे का सम्मान नारायण कॉलेस ऑफ़ साइंस एण्ड आट्रस के छात्र – छात्राओं के मध्य, प्रेरणा एवं कौतुहल का विषय बना रहा।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 धर्मेन्द्र शर्मा मे अपने उदबोधन में कहा कि युकित पाण्डे न सिर्फ नारायण कालेज ऑफ साइंस एण्ड आटेस के छात्र छात्राओं के लिये प्रेणा स्रोत
हैं । वल्किक पुरे इटावा जिले के के लिये प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने ने न सिर्फ अपने माता-पिता का सपना साकार किया है अपितु यूपीएससी. में चायनित होने की तैय्यारी करने वाले अन्य छात्र
छात्राओं के हौसलों को भो एक नई उड़ान दी है।

•उन्होंने आगे कहा कि ‘युक्ति पांडे से प्रेणा लेते छोटे शहरों के छात्र- छात्राओं को भी बड़े लक्ष्य बनाकर सफलता की ओर ‘अगृसर होना चाहिए। अंत में उन्होंने युक्ति पाण्डे के उनके “उज्जवल भविष्य की अपार शुभकामनाएं दी।
नारयण ग्रुप की निर्देशिका डा० स्रेता तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि युक्तिका पाण्डे का चयन विशेष रूप से के लिये एक छात्र छात्राओ के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। छात्राओ को उनसे सीख लेकर कठिन परिश्रम के द्वारा समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी रहना चाहिये।
नारायण कॉलेज का विशाल टेगोर ओडिटोरियम तालियो की गड़गड़ाहट से तब गुजू उठा जब मंच पर युक्ति पान्डे ने माइक हाथ मे लेते हुए, छात्र उन्होंने-छात्राओं को सम्बोधित किया उन्होने कहा कि लक्ष्य कोई भी छोटा था बड़ा नह होता। हमें चाहिये की हम स्वयं के प्रति ईमानदार एवं उत्तरदायी हो जाये। यदि स्वयं पर नियंत्रण के साथ कठिन परिश्रम करें और अपने विचारों को लक्ष्य पाने की और केंद्रित रखें तो सफलता अवश्य मिलेगी।उन्होंने आगे कहा की उनके लिये उनके माता पिता के सपने प्रेणा स्रोत थे । उन्होंने उनके सपनो को पूरा करने के लिये अपना लक्ष्य, यूपीएससी में चयन होना बनाया जिसके लिये उन्होंने अपने गुरुजनों के माध्यम से सही विषयों का चयन किया एवं स्वयं को इसकी तैय्यारी के लिये समर्पित कर दिया। इसका परिणाम ये हुआ कि आज मेरे माता पिता कुँ सपने साकार “हो गये है।इन्होंने कहा कि अब मेरा लक्ष्य’ देश की सेवा करना है। उन्होंने आगे कहा कि छात्राओं के लिये समाज में समान अवसर हैं बस उनके इस इरादे में ढूढ़ता होनी चाहियें। उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने अंत में, नारायण कॉलेज परिवार को धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप का भव्य शुभारंभ

🔊 पोस्ट को सुनें राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *