राजकी बालिका इंटर कॉलेज में नीट परीक्षा संपन्न, 7 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जसवंत नगर । कस्बे के राजकी बालिका इंटर कॉलेज में रविवार को नीट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर कुल 504 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 497 ने परीक्षा दी, जबकि 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
फोटो:-सीओ आयुषी सिंह व तहसीलदार परीक्षा केंद्र की व्यवस्था देखते हुए।
परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्र पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह, सीओ आयुषी सिंह, प्रभारी राम सहाय सिंह, इंस्पेक्टर बलरई रमेश सिंह समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार निरीक्षण करते नजर आए।
परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों के परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए थे।
परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरों और निगरानी दल की मदद से पूरे समय निगरानी रखी गई। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा