इटावा के सैफई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार रात परिवार सहित सैफई पहुंच गए है जहां शुक्रवार पारंपरिक फूलों की होली खेली जाएगी सैफई में स्थित सपा कार्यालय में भव्य पंडाल सज चुका है। मंच तैयार है और पूरे आयोजन को खास बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। होली के खास मौके पर सांसद डिंपल यादव, सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और सांसद अक्षय यादव और तमाम कार्यकर्ता नेता मौजूद रहेंगे।
इटावा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फिरोजाबाद समेत पूरे प्रदेश से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता पहुंच रहे हैं।सैफई एक बार फिर समाजवादी रंग में रंगने को तैयार है, जहां पारंपरिक अंदाज में फूलों की होली खेली जाएगी और समाजवादी परिवार के बीच मेल-मिलाप का दौर चलेगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा