राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इटावा में “पुष्प श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान” का आयोजन
इटावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC), इटावा में “पुष्प श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान” के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीतू नारायण मिश्रा को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में रानी अहिल्याबाई होल्कर जी के अद्वितीय जीवन, उनके नेतृत्व, परोपकार एवं महिला सशक्तिकरण में योगदान पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री संजीव भदौरिया जी, जिला कार्यालय प्रभारी श्री रवि प्रकाश धनगर जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू श्री जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा भाषण, रंगोली, वाद-विवाद, दौड़ आदि विविध प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्राओं को महिला शक्ति का महत्व समझाते हुए, महान वीरांगना रानी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा