ग्यारह रुद्रेश्वर महादेव मंदिर: इटावा का महाकाल
सावन के तीसरे सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सावन माह के पावन तीसरे सोमवार को इटावा जनपद स्थित ग्यारह रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में अद्भुत धार्मिक दृश्य देखने को मिला। यमुना नदी के तट पर बसे इस प्राचीन मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और रुद्राभिषेक के लिए पहुंचे।
मान्यता है कि इस प्राचीन शिवलिंग की स्थापना स्वयं गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने की थी। यही कारण है कि इस स्थान का महत्व उज्जैन के बाबा महाकाल के समान माना जाता है।
ग्यारह रुद्री पर बोले बाबा के दर्शन से मिलती है विशेष कृपा
श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इन 11 रुद्रेश्वर शिवलिंगों का विधिवत पूजन व रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मनोवांछित फल की पूर्ति होती है।इस अवसर पर मंदिर परिसर में बाबा के रुद्रावतार की कई अद्भुत झांकियाँ और तस्वीरें सामने आईं, जिनमें भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति स्पष्ट दिखाई दी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा