इटावा।ब्राह्मण समाज महासभा के कार्यालय पर आज परम पूज्य श्री श्री 1008 रामदास महाराज का पावन आगमन हुआ। इस अवसर पर पीठाधीश्वर शिवम शंभू अनादि दास महाराज एवं चौगुर्जी सभासद बड़ी बहन पूनम पांडे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
महासभा की कार्यकारिणी एवं उपस्थित गणमान्यजनों ने पुष्पवर्षा कर संतसमागम का स्वागत किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले 1108 कुंडीय महायज्ञ में ब्राह्मण समाज महासभा ने अपनी सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया है। यह आयोजन जनपद की सांस्कृतिक और धार्मिक धारा को और अधिक सशक्त करेगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा