इटावा।रवि शंकर पांडेय एवं शैल कुमारी पांडेय द्वारा संचालित शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान – सरोज वृद्धाश्रम पिछले चार वर्षों से सेवा कार्य कर रहा है। इसी क्रम में वृद्धाश्रम परिसर, विष्णु हरिपुरम कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, मेहराचुंगी, इटावा में भगवान श्रीराम की कृपा प्राप्ति एवं मंगलकामना हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सुंदरकाण्ड पाठ, हरिनाम संकीर्तन एवं भंडारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।आयोजन में शामिल सभी लोगों ने वृद्धजनों की सेवा को जीवन का सबसे बड़ा धर्म बताया तथा संस्था की इस पहल की सराहना की।

आयोजक मंडल
-
श्री रवि शंकर पांडेय, सचिव – 📞 8004800703
-
श्रीमती आशा दीक्षित, कोषाध्यक्ष – 📞 9415017664
-
श्री अशेष कुमार, अधीक्षक – 📞 9084612541
आयोजकः सरोज वृद्धाश्रम परिवार (शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान)
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal